कंगना रनौत ने फिर किया करण पर हमला, कहा- व्यक्ति विशेष से नहीं, मानसिकता से लड़ती हूं

कंगना रनौत ने फिर किया करण पर हमला, कहा- व्यक्ति विशेष से नहीं, मानसिकता से लड़ती हूं

कंगना रनौत और करण जौहर के बीच तनातनी अब कोई नई बात नहीं रही। कंगना उन पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगती रही, तो कई मौकों पर करण भी निशान साधने से नहीं चूके। अब फिर से कंगना ने करण पर हमला किया है। करण ने अपनी किताब 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' में बताया था कि वह आदित्य चोपड़ा को बर्दाश्त नहीं कर पाते थे क्योंकि वो हिंदी में बात करते थे। उन्हें लगता था कि हिंदी डाउनमार्केट है। करण ने अपनी मां से भी कहा था कि उन्हें आदित्य के घर ना भेजें क्योंकि वो सिर्फ हिंदी में बात करते हैं।

एक पोर्टल में प्रकाशित खबर का स्क्रीनशॉट कंगना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें करण के बयान का जिक्र हुआ है। साथ में वह लिखती है, 'मैं किसी व्यक्ति विशेष से नहीं लड़ती मैं मानसिकता से लड़ती हूं... और काफी हद तक छोटे शहर के हिंदी भाषी लोगों के खिलाफ इस तरह के सोच का मुकाबला किया है।'  

 'कॉफी विद करण' में कंगना और करण का विवाद खुलकर सामने आया था। कंगना ने शो में हिस्सा लिया और उसी दौरान करण पर हमला किया और नेपो किंग से लेकर मूवी माफिया तक कहा। कई बार सोशल मीडिया पोस्ट पर कंगना करण को 'पापा जो' कहती हैं। जब हाल ही में 'कॉफी विद करण' सीजन 7 शुरू हुआ तो अभिनेत्री ने पोस्ट लिखकर कहा कि शो में तो उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया और घर में घुस कर मारा था। 

हेमलता बिष्ट